सौभाग्यवती भव 2(Saubhagyavati Bhava 2) hotstar में सिदा प्रसार किया जा रहा है.सौभाग्यवती भव सीजन 2 के 20 वे एपिसोड में तुषार और दादी मिलकर राघव के खिलाफ सबूत ढूंढ ने की कोशिश कर रहे होते है,ये बात जानकार सिया की माँ तुषार और दादी को डांट कर कहती है की,ऐसे करने से सिया की शादी शुदा जिंदगी में दरार आ सकती है.दादी कहती हैं कि वह राघव से सिया को बचाकर ही रहेगी.
सौभाग्यवती भव (Saubhagyavati bhava 2)
ऐसा कौन सा राज है की विराज राघव को नफरत करता है विराज अपनी बेटी ढूंढ रहा है, जो उसके बारे में राघव जानता होगा इसीलिए अब आगे जाकर विराज राघव से एक सौदा करने वाला है कि उसे तुषार के बदले में उसकी बेटी का पता दो
(सौभाग्यवती भव 20 Oct )TusharTakes A Bold Step:
सिया का भाई तुषार विराज से मिलता है, विराज तुषार से कहता है कि राघव जिंदल एक बुरा इंसान है विराज तुषार को कहता है कि उसे भाई होने का फर्ज निभाना होगा. उसकी बहन को राघव से बचना होगा .
अपनी राखी की कीमत चुकानी होगी. विराज की बाते सुनकर तुषार भावनाओं में बहता है और वह अपनी बहन को राघव से बचाने का वादा करता है. विराज की बातों से प्रभावित होकर तुषार सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया में अपने जीजू राघव जिंदल के बारे में सब कुछ सच-सच बताता है, उसका पर्दाफाश करता है.
तुषार का अपहरण किसने किया?(Tushar is kidnaped 21 Oct):
Episode 23 में तुषार की वीडियो हर जगह सोशल मीडिया पर वायरल होती है, सिया की बहन घर आकर अपनी माँ को तुषार का वीडियो दिखती है. वीडियो देखकर सिया की माँ और गुस्सा होकर तुषार को बहुत डांटती है. यह सब होने के बाद तुषार मन ही मन सोचने लगता है कि मैंने सही किया या कहीं मेरी वजह से मेरी बहन जिंदगी खतरे में ना पड़ी हो.
दूसरी और राघव सिया को तुषार का वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए कहता है कि वह तुषार को चोट जरूर पहुचायेगा.लेकिन सिया राघव को विनती करती है कि वह अपने भाई को कुछ ना करें उसकी बदलेआप मुझे सजा दो लेकिन राघव कहता है कि उसने पति-पत्नी की बीच की बात को सबको बताया है.
इसलिए उसे सजा जरूर मिलेगी राघव की बात सुनकर सिया राघव को कहती है की तुषार को मैं समझा दूंगी कि वो वीडियो में जो कुछ कहा है सब झूट है. बल्कि राघव जिंदल एक अच्छा पति है राघव के सामने विनती करते हुए रोती है अपने भाई को माफ कर दे लेकिन राघव कहता है देखेंगे?
सिया के घर में सब लोग परेशान होते हैं तुषार सोते हुए रास्ते पर जा रहा होता है के कहीं राघव सिया को चोट ना पहुंचा दे इस समय विराज के लोग आकर तुषार को किडनैप करते हैं
सौभाग्यवती भव 2 लिखित अपडेट(22 Oct updates):
तुषार विराज को पूछता है कि उसे क्यों किडनेप किया गया है, विराज कहता है कि उसकी जान बचाने के लिए उसे अपने पास लाया है. क्योंकि राघव तुषार को चोट पहुंचा सकता है .
विराज तुषार से राघव के खिलाफ सबूत मांगता है लेकिन तुषार कहता है कि उसके पास कोई सबूत नहीं है .विराज को बहुत गुस्सा आता है और वह तुषार पर चिल्लाने लगता है, उससे सबूत मांगने लगता है तुषार घबराकर कहता है कि उसके पास सबूत था.
लेकिन उसका फोन उसकी माँ जला दिया है लेकिन उसने सबूत को ऑनलाइन save करके रखा है. विराज उसे जल्द ही video डाउनलोड करके देने के लिए कहता है, तुषार सबूत को डाउनलोड करके विराज को देता है और कहता है कि आप सिया दीदी को बचा लो . विराज चुपचाप मुस्कुराता रहता है विराज राघव को फोन करके कहता है कि हमें फिर से मिलना होगा.
विराज राघव को कुशी को खोजने की शर्त रकता है(Saubhagyavati bhava 2 23 Oct)
सौभाग्यवती भव सीजन 2 के 23 Oct को हुए 24 वे एपिसोड में विराज ने राघव को कॉल करके दोबारा मिलने को बुलाया. राघव विराज से मिलने जाता है और कहता है कि वो उससे नहीं डरता. विराज कहता है कि तुषार उसके पास है अगर राघव को तुषार और वीडियो चाहिए ,तो उसे उसकी खुशी को ढूंढना होगा राघव विराज की बात पर सहमत होकर खुशी को ढूंढने का वादा करता है.
आखिर कौन विराज किसे ढूंढ रहा है? और विराज की बेटी कौन है? क्या है इसका राज सब आने वाले अगले एपिसोड्स में पता चलने वाला है.