भारतीय स्पिनर(spinner) रवींद्र जडेजा ने वनडे फॉर्मेट(ODI) में एशिया कप में भारत के लिए शीर्ष विकेट लेने वाले खिलाड़ी इरफान पठान को पार कर दिया है।रविंद्र जडेजा एशिया कप (asia cup) 2023 मे शानदार गेंदबाजी करते हुए बहुत ही महत्वपूर्ण विकेट चटकाए है।
रविंद्र जडेजा का एशिया कप में गेंदबाजी का प्रदर्शन:
vs टीम |
विकेट |
नेपाल | 3/40(10)overs |
पाकिस्तान | 0 |
श्रीलंका | 2/33(10) |
जब भी टीम इंडिया को विकेट की जरूरत थी उचित समय पर बल्लेबाजों को बल्लेबाजों को परेशान करते हुए टीम इंडिया विक्ड दिलाई है तक एशिया कप 2023 रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन बहुत ही लाजवाब रहा है. रविंद्र जडेजा एशिया कप के दौरान ज्यादा विकेट लेते हुए तेज गेंदबाज(space) इरफान पठान(irfan pathan) को पीछे छोड़ा है ,रविंद्र जडेजा केवल अपने गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से और फील्डिंग से अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.
रविंद्र जडेजा का फोन अगर इसी तरह आईसीसी वर्ल्ड कप 2023(ICC Men’s World Cup) रहा तो टीम इंडिया टीम इंडिया की गेंदबाजी मजबूत रहेगी.
4 thoughts on “रविंद्र जडेजा एशिया कप के दौरान ज्यादा विकेट लेते हुए तेज गेंदबाज इरफान पठान को पीछे छोड़ा है|”